Kanpur। ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में शहर की उभरती हुई युवा स्कोरर दामिनी चौधऱी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मात्र 21 साल की दामिनी केपीएल के मैचों की लाइव स्कोरिंग कर पूरी दुनिया की मीडिया को अपडेट कर रही है।
केशवपुरम निवासी अमर नाथ चौधरी की तीन बेटिंयों में सबसे छोटी दामिनी खुद स्टेट अंडर-16 टीम की लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज रह चुकी है। घुटने में चोट लगने के कारण टीम से बाहर होने के बाद निराश दामिनी ने स्कोरिंग की विधा में हाथ आजमाया। दामिनी ने पिछले वर्ष नवंबर में स्टेट स्कोरिंग परीक्षा पास करने के बाद कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की केडीएमए लीग के जूनियर व सीनियर डिवीजन के मैचों की स्कोरिंग कर खुद को पारंगत किया और अब मीडिया सेंटर में रहकर केपीएल के मैचों की स्कोरिंग कर रही है।
अर्मापुर स्थित बेचलर्स एकेडमी में खेलने वाली दामिनी ने बताया कि जब वह क्रिकेट खेलती थी तो कभी-कभी मैच में स्कोरर नहीं रहता था तो वह खुद ही स्कोरिंग करने लगती थी। इंर्जी होने के बाद घर में बैठे-बैठे वह क्रिकेट को काफी मिस कर रही थी। तभी उन्हें स्कोरिंग में हाथ आजमाने का ख्याल आया।
जिसके बाद परीक्षा के लिए काफी तैयारी की और उसे पास करने के बाद अब इसमें कैरियर बनाने का मन पक्का कर लिया है। दामिनी ने हालांकि क्रिकेट खेलने को लेकर पहली रुची बतायी। उन्होंने कहा कि वह अब इंर्जी से उबर चुकी हैं और मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है।