Kanpur। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई। इसमें 80 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी, विशिष्ट अतिथि संजीव पाठक ने द्ददा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
ओपेन बालक एकल वर्ग में दक्ष खण्डेलवाल प्रथम,अधिराज मजूमदार द्वितीय व आशुतोष गुप्ता तृतीय रहे,तो बालिका एकल वर्ग में सुविज्ञा कुशवाहा प्रथम,अबाना लायल द्वितीय व तान्या राना तृतीय रहीं। ओपेन बालक डबल वर्ग में दक्ष खण्डेलवाल-सृजन महाजन की जोड़ी प्रथम, वीर रावत-अधिराज मजूमदार द्वितीय व मयंक शर्मा-आशुतोष तृतीय रहे, तो बालिका वर्ग में वरनिका विजय-सुविज्ञा प्रथम, तान्या राना-वरुनवी मिश्रा द्वितीय और मुस्कान सोनकर-कावि शाह तृतीय रहीं।
विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। वहीं, बैडमिंटन की प्रतियोगिता के मुकाबले देर शाम तक चलते रहे, इसका फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल, अवि शर्मा, हर्ष वर्मा, अभिसारिका, धवल तिवारी, शौर्या, एकता आदि मौजूद रहे।