आईपीएल खेलने की तैयारी कर रहा क्रिकेटर निकला आरोपी
Kanpur। साइबर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आईपीएल में खेलने की तैयारी कर रहा क्रिकेटर निकला।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक शर्मा और अनुज तोमर के रूप में हुई है। दोनों ने एक व्यापारी को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर साइबर ठगी को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, एक क्रिकेट किट बैग और एक थार कार बरामद की है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह कार साइबर ठगी से कमाए गए पैसों से खरीदी गई थी।
कार्यवाही साइबर सेल प्रभारी शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई। पुलिस आयुक्त ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी सक्रिय था। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में एक बड़े साइबर नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।


