Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : सी डब्लू सी ने हेलट बाल रोग अस्पताल का किया...

Kanpur : सी डब्लू सी ने हेलट बाल रोग अस्पताल का किया निरीक्षण

Kanpur ।एलएलआर अस्पताल के बाल रोग विभाग का महानगर मजिस्ट्रेट सीडब्लूसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ विभाग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों की संख्या अधिक होने से चिकित्सकों और नर्सों की कमी मिली।

#kanpur

अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक मिली और वार्ड में वेंटिलेशन के लिए कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बच्चों के सभी 100 बेड पर ऑक्सीजन व्यवस्था से पूर्ण होने की प्रशंसा की ! देवेन्द्र प्रताप द्वारा NICU के 24 और PICU के 20 बेड पर सभी बच्चों के उपचार की जानकारी ली तथा बेड की संख्या बढ़ाने की बात कही !

 

 

 

 

 

 

 

 

विभागाध्यक्ष डॉ. एसके गौतम ने बताया कि तीन महीने में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन आ जाने से निदान और इलाज की प्रक्रिया बेहतर होगी। निरीक्षण में इमरजेंसी वार्ड, थैलीसीमिया वार्ड और एनआइसीयू वार्ड की भी स्थिति का आकलन किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य सेवा गुणवत्ता बढ़ाना और बाल रोग विभाग को आधुनिक तकनीकों से लैस करना बताया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

जल्द ही नई मशीन आने से चिकित्सा प्रक्रिया में तेजी आएगी। अधिकारियों ने कर्मचारियों की कमी दूर करने पर भी जोर दिया, ताकि बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।इस दौरान डॉ. ए के आर्या, आरोग्य दर्पण के सीईओ रामप्रकाश वर्मा, मैट्रन राजकुमारी खरवार और स्टॉप नर्स सहित कई वरिष्ठ कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर अस्पताल के कार्यों और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...