Kanpur । अंतरमहाविद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को जागरण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में हुई। प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया।
महिला वर्ग के फाइनल में सीएसजेएमयू कैंपस टीम ने क्राइस्ट चर्च कॉलेज को 22-02 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, पुरुष वर्ग में सीएसजेएमयू कैंपस टीम ने जागरण कॉलेज को 79-38 के बड़े अंतर से मात देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक महेश कुमार त्रिवेदी नेखिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर जागरण कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अस्मिता दुबे, उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव वीरेन्द्र विक्रम सिंह, खेल प्रबंधक गौरव शर्मा, क्राइस्ट चर्च कॉलेज के स्पोर्ट्स हेड डॉ. आशीष कुमार दुबे, खेल प्रशिक्षक राहुल दीक्षित और कानपुर विश्वविद्यालय के बास्केटबॉल कोच शोभित दीक्षित मौजूद रहे।


