Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : सीएसजेएमयू की छात्रा कीर्ति शुक्ला का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ...

Kanpur : सीएसजेएमयू की छात्रा कीर्ति शुक्ला का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ चयन

Kanpur । बहु-स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश में किया रोशन ।
कीर्ति नई दिल्ली में 9 से 12 जनवरी के बीच भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट हस्तिया की उपस्थिति में अपने विचार प्रस्तुत करेंगी।

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की एनएसएस अटल इकाई प्रथम की स्वयंसेविका कीर्ति शुक्ला राष्ट्रीय स्तर के VBYLD–2026 (विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद) प्रतियोगिता में चयनित हुई हैं।
कीर्ति शुक्ला ने एक बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया था,जिसमें क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं प्रस्तुतीकरण (PPT) शामिल था ।

 

इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में “आत्मनिर्भर भारत – मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” ट्रैक में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने प्रदेश एवं विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक व कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र,डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.अंशु यादव एवं एनएसएस समन्वयक श्याम मिश्रा,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममता तिवारी ने कीर्ति को शुभकामनाएं दी । कीर्ति उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी,

जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एवं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी विशिष्ट हस्तिया की उपस्थिति में अपने विचार प्रस्तुत करेंगी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...