Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीएसजेएमयू के कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने पर किया...

Kanpur : सीएसजेएमयू के कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने पर किया अनिश्चितकालीन धरने का आह्वान

Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय कानपुर के कर्मचारी अपनी मांगे पूरी न होने से आहत होकर शुक्रवार से धरने पर बैठ गए है। विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन में सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन धरने का आवाहन कर दिया है।
कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार और महामंत्री अभिषेक त्रिवेदी के नेतृत्व में दिए जा रहे धरने का मुख्य कारण लगातार किए जा रहे अनुरोध के बावजूद उनकी मांगों को अनसुना करना रहा। बताया गया कि वित्त अधिकारी और कुलपति से कई बार लिखित व मौखिक रूप से कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निस्तारण करने की अपील की गई थी।
लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति उदासीनता और तानाशाही रवैये के चलते विवश होकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से धरना शुरू कर दिया है। जो मांगे पूरी होने तक प्रतिदिन कार्यदिवस में सुबह दस से पांच बजे तक जारी रहेगा।
इस मौके पर दलित व पिछड़ा वर्ग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष, कर्मचारी संघ में उपाध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, मंत्री शैलेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक दिवाकर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...