Kanpur।छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालयीय रस्साकशी पुरुष व महिला प्रतियोगिता परिसर के स्टेडियम में हुई।
इसमें पुरुष वर्ग में पांच और महिला वर्ग में चार महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडे, विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रस्साकशी की चयन समिति के सदस्य डॉ. कपिल दीक्षित, डॉ. सोहेल रजा व डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बारीकी से परखा।
विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सौरभ तिवारी, अभिषेक मिश्रा, राहुल दीक्षित, एल शुक्ला समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
परिणाम—पुरुष वर्ग में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस विजेता, बंशी कॉलेज कानपुर उपविजेता और सीएमएस कॉलेज उन्नाव तीसरे स्थान पर रहा।
महिला वर्ग में छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविद्यालय कैंपस विजेता, सीएमएस कॉलेज उन्नाव उपविजेता और बंशी कॉलेज कानपुर तीसरे स्थान पर रहा।