Kanpur : वार्ड 50 में केडीए की योजना में सीवर लाइन जलकल को हस्तांतरित न होने से हो रही सीवर समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में केडीए में प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
जवाहरपुरम् सेक्टर 14 में स्थित डुडा कालोनी के०डी०ए० द्वारा बसाई गयी थी लेकिन वहाँ की सीवर लाइन अभी तक जल-कल को हस्तान्तरित नहीं की गई है वहाँ सीवर की बहुत्त बड़ी समस्या है।
इसी तरीकें से गंगागंज गाँव में के०डी०ए० सीवर लाइन डाली गई लेकिन अभी तक जल कल नगर निगम को हस्तान्तरित नहीं की गई। आस पास के०डी०ए० द्वारा आबादी विकसित कर दी गई. लेकिन गंगागंज गॉव की सीवर समस्या का समाधान नहीं किया गया।
आबादी विकसित होने की वजह से मातृशक्ति शौच जाने के लिए परेशान है। इसके पूर्व के०डी०ए० में हम लोगों के द्वारा दो-तीन बार सैकड़ों की संख्या में यहाँ आकर समस्या समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन सिर्फ कोरा आश्वासन दिया गया, कोई कार्यवाही नहीं हुई।
हम लोग तीसरी बार धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। अब जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक हम लोग यहाँ से नहीं हटेंगे।
के०डी०ए० द्वारा हमारे क्षेत्र के एलाटियों को परेशान किया जाता है। OSD रवि प्रताप से शिकायत करनें के पश्चात भी रवि प्रताप द्वारा झूठा आश्वासन दिया जाता है। 6-6 महीने एलाटी रजिस्ट्री के लिए चक्कर लगा रहा है फिर भी उन लाभार्थियों का कोई काम नहीं हों रहा है।