आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए बनाया 413 रनों का विशाल स्कोर
Kanpur । देश के सबसे पुराने स्टेडियम में शुमार ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या के शतकीय पारियों के दम पर यहां पहली पारी 400 रनों का स्कोर भी पहुंच गया। भारत ए ने यहां पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 6 विकेट पर 413 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

ग्रीन पार्क में अभी तक खेले गये 15 वनडे मैचों में सर्वोच्च स्कोर आठ साल पहले यहां खेले गये वनडे मैच में बना। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये इस मैच में भारत ने 337 रनों का स्कोर बनाने के बाद छह रनों से जीत हासिल की थी।
भारतीय वनडे इतिहास को देखा जाये तो अभी तक कुल सात बार भारत ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है। जिसमें वर्ष 2011 में वेस्टइंडीड के खिलाफ 418 रनों का सर्वोच्च स्कोर रहा है। इसके बाद 414 रन वर्ष 2009 में श्रीलंका तथा 413 रन वर्ष 2007 में बरमूडा के खिलाफ बनाये थे।
वर्ष 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ 410, बंगलादेश के खिलाफ वर्ष 2022 में 409, साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 404 तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2010 में 401 रन बनाए थे।