Kanpur: केसीए की संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में रविवार को चार मैच हुए। एचएएल मैदान पर पहले मैच में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 18.5 ओवर में 60 रन बनाए। जवाब में क्रेजी रेंजर ने 8.5 ओवर में 61 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच राहुल पाल रहे।
दूसरे मैच में सप्रू मैदान पर डैम चार्जेज ने 29.3 विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में मेटाडोर फोम एकादश ने 20.2 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच आसिम रहे। राष्ट्रीय मैदान पर तीसरे मैच में आरआरआर वॉरियर्स ने 30 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में क्रेजी क्राउड ने 26.3 ओवर में चार विकेट पर 223 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच माही कटियार रहे। चौथे मैच में कानपुर सााउथ मैदान पर मयूर मिराकिल्स ने 29.5 ओवर में 195 रन बनाए। जवाब में स्पार्क इंटरनेशनल ने 29.2 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच त्रिभुवन दीक्षित रहे।