Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कानपुर संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में चार मैच खेले गए। पहले मैच में रामलखन भट्ट मैदान पर क्रेजी क्राउड ने 24 ओवर में 110 रन बनाए। जवाब में क्रेजी रेंजर ने 17.1 ओवर में 2 विकेट पर 112 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच देवेंद्र सिंह को चुना गया।
दूसरे मैच में कानपुर साउथ मैदान पर मेटाडोर फोम एकादश ने 25.4 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। जवाब में पटेल प्रापर्टीज ने 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच सौरभ प्रताप को चुना गया। तीसरे मैच में गंगा बैराज मैदान पर डैम चार्जेज की पूरी टीम 24.1 ओवर में 111 रन बनाए। जवाब में आरआरआर वॉरियर्स ने 13.3 ओवर में तीन विकेट पर 114 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीता। मैन ऑफ मैच जतिन्दर को चुना गया। चौथे मैच में सप्रू मैदान पर 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में स्पार्क इंटरनेशनल ने 25.5 ओवर में एक विकेट पर 167 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच यश अरोरा को चुना गया।