Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से संडे लीग स्पार्क ट्रॉफी में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। एचएएल मैदान पर पहले मैच में आरआरआर वॉरियर्स ने 18.5 ओवर में 75 रन बनाए। जवाब में क्रेजी क्राउड ने 8.2 ओवर में एक विकेट पर 77 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीता।
मैन ऑफ द मैच अंकुल जैन को चुना गया। सप्रू मैदान पर दूसरे मैच में स्पार्क इंटरनेशनल ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 225 रन बनाए। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 226 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच आशीष साहू रहे।
पीएसी मैदान पर तीसरे मैच में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 28.4 ओवर में 197 रन बनाए। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 28.3 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता।
मैन ऑफ द मैच आयुष पाठक को चुना गया। कानपुर साउथ मैदान पर चौथे मैच में डैम चार्जेज ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में मेटाडोर फोम एकादश ने 23.5 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच शांतनु सिंह को चुना गया।