2,540 किलो खोया तथा 100 लीटर दूध प्रथम दृष्टया मानव उपभोग हेतु मिला अनुपयुक्त
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन से गड्डा खुदवाकर उक्त मिलावटी खोया एवं दूध को मिट्टी में दबाकर कराया नष्ट
Kanpur ।जिलाधिकार जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्वों पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाया जा रहा अभियान मंगलवार को भी जारी रहा।हेतु जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व मेंखोया, पनीर, दूध, घी, मिठाई, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, खाद्य तेल, वनस्पति घी, रंगीन मिठाइयाँ व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट पर रोकथाम के लिए निर्माण इकाइयों, रीलैबलर, पैकर, कोल्ड स्टोरेज, भंडारण इकाइयों व मंडियों में निरीक्षण एवं सैंपलिंग अभियान चलाकर बेसन,खोया,बूंदी,दूध और स्किम्ड मिल्क पाउडर के 9 सैंपल लिए गए। वहीं 9.18 लाख कीमत का 2640 लीटर खोया और दूध नष्ट कराया गया।
खराब खोया एवं दूध नष्ट करने की कार्रवाई*
1. सजेती, घाटमपुर स्थित एक परिसर में अस्वच्छ परिस्थितियों में रखे गए 140 किलोग्राम खराब व बदबूदार खोया एवं दूध (अनुमानित मूल्य ₹18,000/-) को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नष्ट कराया गया।
2. पनकी रोड, कानपुर नगर पर आगरा व कानपुर देहात से लाई गई पिकअप/श्री व्हीलर से लाए गए 2500 किलोग्राम संदेहास्पद खोया को मौके पर खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा अनुपयुक्त घोषित किए जाने पर जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबाकर नष्ट कराया गया।इस खोया का अनुमानित मूल्य ₹9,00,000/- था।