Kanpur ।चंद्रा क्रिकेट अकादमी की ओर से चंद्रा प्रीमियर लीग सीजन-2 में शुक्रवार को एक मैच खेला गया। इसमें के न्यूज मेरठ ने देवरिया धनवंतरी को पांच रन से पराजित किया।मंधना स्थित अकादमी के मैदान पर खेले गए मैच में के न्यूज मेरठ ने 20 ओवर में सात विकेट पर 173 रन बनाए।
इसमें प्रिंस वर्मा ने 36, अंकुर यादव ने 34 व अभिषेक ने 29 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में सूरज यादव ने दो, शुभम दुवे, रुद्र प्रताप सिंह व अमन यादव ने एक-एक को आउट किया। जवाब में देवरिया धनवंतरी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन ही बना सकी।
इसमें आदर्श मौर्या और अमन यादव ने 59-59 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में अंकुर यादव ने पांच, तरुण द्विवेदी और आदि पांडे ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अंकुर यादव को चुना गया। यह जानकारी सीपीएल के कमिश्नर नीरज ने दी।