Kanpur।समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का तृतीय पैरेंटस काउंसलिंग कार्यक्रम ब्लाक संसाधन केंद्र कल्याणपुर में आयोजित हुई।कार्यक्रम में विभिन्न दिव्यांग बच्चों के कुल 50 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।स्पेशल एजुकेटर राकेश शर्मा ने दिया दिव्यांगत के कई जानकारी दी।
उन्होंने दिव्यांग बच्चों के विभिन्न दिव्य शक्तियों के बारे में बताया गया कि शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए विद्यालय स्तर पर अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही है।दिव्यांगता के लक्षण उपचार बचाव व अन्य सुविधाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर अंजली,वीरेन्द्र पुरी, बृजनंदन प्रभात शिवांगी प्रीति रेशमा अमिता रामू आदि उपस्थित रहे
https://parpanch.com/kanpur-sanjay-became-the-best-runner-won-3-gold-medals/