Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : शुद्ध मतदाता सूची का निर्माण पार्षदों से अभियान में जुटने...

Kanpur : शुद्ध मतदाता सूची का निर्माण पार्षदों से अभियान में जुटने का आह्वान

Kanpur ।  एस आई आर को लेकर प्रमिला सभागार में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पालऔर महापौर प्रमिला पांडे पार्षद दल के नेता नवीन पंडित की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सभी पार्षदों को निर्देश दिया कि वो अपने अपने वार्डो में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हेल्प डेस्क स्थापित करे इस हेल्प डेस्क के माध्यम से आम जनता को यदि गहन मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही तो उनकी सहायता करे।

#kanpur

जिससे अवैध निवासी रोहिंग्या बांग्लादेशी मतदाता सूची से बाहर हो और एक त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण हो सके। जिसके माध्यम से सशक्त लोकतंत्र की स्थापना हो। महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कानपुर हमारा है और हम कानपुर के है यहां की जनता हमारा परिवार है ।जनता को ऐसा महसूस ना हो कि हम अकेले हैं जनता को महसूस होना चाहिए कि भारतीत जनता पार्टी हर परिस्थिति में उनके साथ है आप सब लोग इस अभियान में जुड़ जाए4 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा सभी पार्षद अपनी पूरी ऊर्जा के साथ इस अभियान को सफल बनाएं ।

बैठक में पार्षद सौरव देव,पवन पांडे, कौशल मिश्रा,आनंद शुक्ला, विद्या वर्मा, विजय गौतम,अनुभव शुक्ला गोलू आलोक पांडे विकास जायसवाल, अखिलेश बाजपेई, मनीष मिश्रा, वीरेंद्र चौहान गुंजन शर्मा, घनश्याम गुप्ता,नीरज रक्सेल,धीरू त्रिपाठी,अनिल यादव, विकास साहू नीरज कुरील, रामनारायण सहित कई पार्षद मौजूद है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...