Kanpur । पार्षद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे नहर नहर सफाई अभियान के तहत रविवार को नौबस्ता चौराहे के कठपुल पर सफाई करा कर 17 गाड़िया कूड़ा निकाला गया।सुबह 7:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक यह अभियान चला।
जिसमें संरक्षक अमित पांडेय व पार्षद दल नेता नवीन पंडित और अनिल यादव, जितेंद्र चौरसिया, नीरज कुरील, योगेन्द्र, डॉ अखिलेश बाजपेई अभिनव शुक्ला, आकर्ष बाजपेई, नीरज गुप्ता, अनुराग शुक्ला, शुभम वर्मा, आदर्श गुप्ता, विकास, मनीष मिश्रा, शैलेश बाजपेई, मुनीम बाजपेई, वैभव पाहवा, उप नगर अधिकारी जोन 3 पी पी सिंह मौजूद रहे ।सभी पार्षदों ने मिलकर अतिक्रमण अभियान भी चलाया इस दौरान कई दुकानें हटवा कर चेतावनी दी गई कि यदि अतिक्रमण न हटा तो नोटिस जारी की जाएगी ।