Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : जूही में मेट्रो द्वारा समस्या हल न करने पर पार्षद...

Kanpur : जूही में मेट्रो द्वारा समस्या हल न करने पर पार्षद ने मेट्रो अभियंता को सुनाई खरी खोटी

Kanpur ।जूही इलाके में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान ध्वस्त हुई सीवर लाइन की समस्या को लेकर जलकल विभाग, जल निगम तथा मेट्रो परियोजना के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान पार्षद शालू कन्नौजिया ने मेट्रो अभियंताओं के द्वारा बार बार काम कराने के आश्वासन दिए जाने के बाद भी कम न करने पर अभियंता को फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गहरी सीवर लाइन की स्थिति का जायजा लिया और समस्या के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जूही क्षेत्र में मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते एक गहरी सीवर लाइन पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी, जिसके कारण क्षेत्र में लगातार सीवर भराव की समस्या बनी हुई है।

इस समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद शालू कनौजिया द्वारा कई बार शिकायतें की गई थीं, जिसके बाद अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची निरीक्षण के दौरान जलकल विभाग के एक्सपर्ट अधिकारियों ने पूरी स्थिति का मूल्यांकन किया जलकल अधिकारी गंगाराम सोनकर ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर समस्या की गंभीरता को समझ लिया गया है।

जलकल की तकनीकी टीम एक सप्ताह के भीतर इस समस्या को पूरी तरह से दुरुस्त कर देगी इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है। साथ ही मेट्रो अधिकारियों को भी जलभराव की समस्याओं से अवगत कराया गया है ताकि आगे ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...