Kanpur । महाराजपुर में सोमवार सुबह एक कंटेनर चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ। सरसौल ओवरब्रिज के पास गलत दिशा से आ रहे कंटेनर ने दो बाइक और एक कार को टक्कर मार दी। कंटेनर चालक नशे की हालत में था। सूचना पर पहुंची मामले की कार्रवाई की।
हादसे में कल्याणपुर निवासी राघवेंद्र सिंह और उनकी मां मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग आकाश गुप्ता और आकाश घायल हुए,जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।कंटेनर में सवार एक यात्री शिव पथ मौर्य ने बताया कि चालक नशे की हालत में था। उन्होंने कई बार चालक से कंटेनर रोकने को कहा, लेकिन उसने नहीं माना।
कंटेनर में बैठी दो अन्य सवारियां रास्ते में ही कूद गईं, लेकिन बुजुर्ग होने के कारण शिव पथ नहीं कूद पाए।
हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। राहगीरों ने कंटेनर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में करीब एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा।
वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने नेशनल हाईवे का यातायात संभाला। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि नेशनल हाईवे पर यातायात सुचारू है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


