Kanpur ।रोहतगी म्यूजिक एण्ड आर्ट गैलरी, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस, में संरक्षण संस्था द्वारा महिला दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा चिकित्सा गायन सेवा हॉस्पिटैलिटी अन्य विभिन्न क्षेत्रों में जिन महिलाओं ने विशेष अपना योगदान दिया इन को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक ने महिलाओं, बेटियों एवं बहनों का हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना करते हुए कहा कि नारी शक्ति, मातृ शक्ति का सम्मान व चेतना जागृत करने के लिए आज पूरी दुनिया में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन हो रहा है। उन्होंने अपने परिवार में अपनी माता एवं महिलाओं द्वारा मिले संस्कारों एवं अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि चूॅकि मॉं बच्चें की प्रथम पाठशाला एवं शिक्षिका होती है।
जिस घर में महिलाओं द्वारा बच्चों को अच्छा संस्कार दिया जाता है वह परिवार विचारवान, संस्कारवार एवं समृद्धवान होता है। उन्होंने महान सम्राट शिवाजी की महानता की पिछे माता जीजावाई जैसे महिला के योगदान को उदृत करते हुए कहा कि हर पुरूष की सफलता एवं स्वस्थ्य समाज निर्माण के पिछे कही न कही नारी शक्ति का योगदान होता है।
कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी महिलाएं शिव सिंह, इंदु यादव, कुसुम, वंदना तिवारी, मीना मल्होत्रा, राधा रस्तोगी, सहित आदि महिलाओं को मुख्य अतिथि अरुण पाठक द्वारा सम्मानित किया गया।