Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले-दरोगा...

Kanpur : गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले-दरोगा को बचा रही है सरकार

Kanpur  सचेंडी गैंगरेप मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और पुलिस पर आरोपी दरोगा को बचाने का गंभीर आरोप लगाया। अजय राय ने कहा कि दरोगा पर घोषित 50 हजार रुपये का इनाम केवल दिखावा है। अगर आरोपी कोई और होता तो अब तक उस पर बुलडोजर चल चुका होता, लेकिन पुलिस विभाग की बदनामी के डर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं, इसके बावजूद अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़िता से मिलने भी नहीं दिया जा रहा, जो सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। अजय राय ने मांग की कि आरोपी दरोगा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व सरकारी आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने गांव की बदहाल स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गांव में न बिजली है, न शौचालय और न ही सड़क। प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे विकास के दावों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

अजय राय ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी पीड़िता की हर संभव मदद करेगी और न्याय की लड़ाई अंत तक लड़ेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...