Kanpur । नौकरी में बने रहने के लिए टीईटी की अनिवार्यता के मामले में शिक्षक संघ ने लंबी लड़ाई के लिए कमर कस ली है। शिक्षकों को राहत दिलाने के लिए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक),शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम ज्ञापन दिया और सरकार से टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की है।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि व प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में अनुरोध किया गया है कि जो शिक्षक सेवारत हैं उनकी नियुक्ति तत्कालीन सेवा नियमावली के अनुरूप है, इसलिए वर्तमान नियुक्ति अर्हता शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किये जाने के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर पुनर्विचार किये जाने की आवश्यकता है।
महामंत्री विकास तिवारी ने प्रधानमंत्री से मांग कि सेवा नियमावली के शिक्षकों की नियुक्ति तत्कालीन योग्यता और अर्हता के अनुसार की गई थी इसलिए वर्तमान चयन अर्हता को आधार मानते हुए वर्षों पहले चयनित शिक्षकों को अयोग्य ठहराया जाना न्याय के कल्याणकारी सिद्धांतों के खिलाफ है।

इस मौके मोहम्मद अनस,धीरेंद्र यादव शिवेंद्र सिंह,शिव प्रकाश तिवारी,विजय श्रीवास्तव समीर मिश्रा मीरा प्रजापति,मोहम्मद रईस मोहम्मद सगीर अहमद रुखसार अहमद पल्लवी शर्मा,सुनीता यादव दीपाली वर्मा निर्मल श्रीवास्तव रेखा शर्मा आशा देवी पूनम बाजपेयी विनीता,संध्या त्रिपाठी ममता अवस्थी रितू अवस्थी,ऋचा पाण्डेय आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं उपस्थित रही।