Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : कमिश्नरेट पुलिस ने खोए व चोरी हुए 101 मोबाइल लौट...

Kanpur : कमिश्नरेट पुलिस ने खोए व चोरी हुए 101 मोबाइल लौट कर दिया नवरात्रि का तोहफा

 Kanpur ।कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को लगभग 25 लाख कीमत के 101 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर मोबाइल स्वामियों को लौटाए।अपना खोया हुआ व चोरी गया मोबाइल फोन पाकर लोगों की खुशी के मारे चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देशन व संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) के पर्यवेक्षण में ये सभी फोन बरामद कर असली मोबाइल स्वामियों को लौट गया।
 कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस को खोए और गुम हुए मोबाइल फोन से संबंधित कई शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न राज्यों और जनपदों से कुल 101 मोबाइल फोन बरामद किए। यह बरामदगी पुलिस के अथक प्रयासों का परिणाम है। मोबाइल फोन वापस मिलने से नागरिकों को न केवल आर्थिक नुकसान से बचाया जा सका, बल्कि उनके निजी डेटा की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई।
पुलिस की इस पहल से नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। यह उपलब्धि पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन और मार्गदर्शन में हासिल की गई। इसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस उपायुक्त पूर्वी और अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के नेतृत्व में पूर्वी जोन सर्विलांस टीम ने इन सभी 101 मोबाइल फोनों को सफलतापूर्वक रिकवर कर उनके असली मालिकों को सौंपा।
सर्विलांस सेल पूर्वी जोन के निरीक्षण सुरदीप सिंह डागर, हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, कांस्टेबल जनार्दन प्रताप सिंह,हरिओम यादव व गौरव ने यह सराहनीय कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...