Kanpur ।सिंदूर कप में क्रिकेट मैच से पहले विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था, जो बारिश में धुल गया। राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी…. फेम स्वाति मिश्रा की प्रस्तुति का दर्शक लुत्फ नहीं उठा सके। वहीं, कवियत्री कविता तिवारी और गौरव चौहान भी काव्य पाठ नहीं कर सके।
हालांकि कविता तिवारी ने सैनिकों के सम्मान में सांसद व सेना एकादश के सामने काव्य पाठक किया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ऐशान्या के साहस को बयां करते हुए एक कविता भी पढ़ी। भजन गायक कन्हैया मित्तल की भी प्रस्तुति नहीं हो सकी।
अंत में बॉलीवुड स्टार और जन्नत फेम सोनल चौहान भी मैच का लुत्फ लेने और दर्शकों का उत्साह बढ़ाने ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंची। सोनल चौहान ने कहा कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में न सिर्फ दुनिया को अपना पराक्रम दिखाया है बल्कि हम भारतीयों को गौरांवित किया है। सोनल ने सेना इलेवन और सांसद इलेवन के खिलाड़ियों के साथ कानपुर की जनता का भी उत्साहवर्धन किया।