Kanpur। यूपीसीए की ओर से 18 से 23 अगस्त तक कमला क्लब में हाई परफार्मेंस मिक्स कैंप का आयोजन किया जा रहा है। छह दिवसीय कैंप में महिला खिलाड़ियों को घरेलू शृंखला के लिए तैयार किया जा रहा है।
मंगलवार को कमला क्लब में आयोजित कैंप के दूसरे दिन कोच पारुल चौधरी, भावना तोमर, शैफाली साहू, फिजियो डा.शिवानी और डा. कोहिनूर ने जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के गेंदबाजी और बल्लेबाजी कौशल को नेट्स पर परखा। फिटनेस सत्र के बाद नेट्स पर गेंदबाजों की लेंथ को देखा गया।
वहीं, बल्लेबाजों के शाट का चयन कोच और अन्य स्टाफ ने देखा। छह दिवसीय कैंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर महिला क्रिकेटरों का चयन बीसीसीआइ की आगामी घरेलू शृंखला के लिए यूपीसीए की टीम में किया जाएगा।