Kanpur । शहर में 12 जुलाई से होने जा रहे यूथ ओलम्पिक के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। शुक्रवार को लखनऊ में कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित की मुख्यमंत्री के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में यूथ ओलंपिक गेम्स के आयोजन के संबंध में चर्चा हुई।
बैठक के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यूथ ओलंपिक गेम्स के समापन समारोह में उपस्थित रहने का वादा किया है। रजत दीक्षित ने बताया कि यूथ ओलम्पिक का समापन समारोह टीएसएच में 21 जुलाई को होगा। इसके अलावा दस दिवसीय खेल महोत्सव में खेलमंत्री के अलावा ओलम्पियन योगेश्वर दत्त व अन्य खिलाड़ियों को भी आमंत्रति किया जायेगा।
।।यूथ ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों और आयोजन करने वाले स्कूलों का सम्मान भी उनके द्वारा जाएगा। यूथ ओलंपिक का आयोजन 12 जुलाई से 21 जुलाई तक होने जा रहा है, जिसमें यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।