आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी:योगी
Kanpur ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पहलगाम, कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने ईश्वर से परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभम द्विवेदी परिवार का एकमात्र पुत्र था जिसकी दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं, परिवार के लोगों को प्रति हमारी पूरी संवेदना है।
दुःख इस घड़ी में पूरा देश इस मानवीय और वीभत्स कृत्य की निंदा करता करते हैं और इस बात के लिए भी हम आश्वस्त करते हैं कि जिस तरीके से वहां पर जो कृत्य उन आतंकवादियों ने किए हैं, हिंदू मां- बहनों के सामने जो बर्बरता उनके सिंदूर के सामने की गई है। हर हाल में आतंकवादियों और उनके आकाओं को इसकी सजा जरूर मिलेगी। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा, डबल इंजन की पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। डबल इंजन की सरकार इस प्रकार की किसी बर्बर या अमानवीय आतंकी और उग्रवादी घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करना जानती है। ये वह सरकार नहीं है, जो आतंकवादियों पर दायर मुकदमे वापस लेती हो या वहां पर भी अपना वोट बैंक तलाशती हो। पूरी सख़्ती से ऐसे तत्वों के विषैले फनों को कुचलने का काम होगा।
दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष पर्यटकों पर हमला जाति और धर्म पूछ करके व बहन – बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह आतंकवादियों का कायराना कृत्य है, जिसे सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता और खास तौर पर भारत के अंदर यह कतई स्वीकार नहीं है।
मुख्यमंत्री के साथ शुभम द्विवेदी के घर पर.मंत्री राकेश सचान,मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी जाकर परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही, ईश्वर से दुःख की इस घड़ी में परिजनों को शक्ति प्रदान करने की कामना की।