Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीएम ने मिशन शक्ति 5.0 का किया शुभारंभ,जनप्रतिनिधियों ने देखा...

Kanpur : सीएम ने मिशन शक्ति 5.0 का किया शुभारंभ,जनप्रतिनिधियों ने देखा सजीव प्रसारण

Kanpur। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन में मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मंडलायुक्त शिविर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में देखा गया, जिसमें सांसद रमेश अवस्थी,देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार,सरोज कुरील,सुरेंद्र मैथानी,राहुल बच्चा, एडीजी आलोक सिंह, आईजी हरिश्चंद्र, पुलिस कमिश्नर आखिल कुमार, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला उपस्थित रहे।

#kanpurनारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति 5.0 आगामी 24 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में महिला सशक्तिकरण और जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।सजीव प्रसारण के उपरांत, जनपद में महिलाओं और बालिकाओं के पुनर्वास तथा सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर अधिवक्ता एवं समाजसेवी दिशा अरोड़ा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। दिशा अरोड़ा प्रो-बोनो विधिक सहायता को व्यावहारिक पुनर्वास और रोजगारपरक प्रशिक्षण से जोड़ने की पहल कर रही हैं।

#kanpur

उनके प्रयास से जिला कारागार की महिला बंदियों, बालिका गृह की बालिकाओं और पॉक्सो पीड़िताओं को निःशुल्क कानूनी सहायता के साथ आजीविका से जुड़ने के अवसर मिल रहे हैं।इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण—इन ‘शक्ति के पंच प्रवाह’ पर विशेष जोर दे रही है।

सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव का अभियान है। जब महिलाएं आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनेंगी तभी परिवार और समाज मजबूत होगा। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार के प्रयासों से महिलाएं सशक्त हो रही हैं।

विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि मिशन शक्ति जैसी पहलें हमारी बेटियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।विधायक सरोज कुरील ने कहा कि मिशन शक्ति से बेटियों को सुरक्षित परिवेश मिलेगा और वे सशक्त होंगी।

स्थानीय स्तर पर होंगे विशेष कार्यक्रम
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद में विद्यालयों और महाविद्यालयों में जागरूकता गोष्ठियाँ, महिला स्वास्थ्य शिविर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, साइबर सुरक्षा कार्यशालाएँ और रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न विभागों के समन्वय से निराश्रित महिलाओं एवं बालिकाओं को योजनाओं से जोड़ने का अभियान भी चलाया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस अवधि में अधिक से अधिक महिलाओं और बालिकाओं तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके।

महिलाओं के लिए हेल्पलाइन
महिलाओं की सुरक्षा और आपातकालीन सहायता के लिए शासन द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर संचालित किए जा रहे हैं। इनमें वीमेन हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा 102 तथा आपातकालीन पुलिस सहायता डायल 112 प्रमुख हैं। इन सेवाओं के माध्यम से महिलाओं को समय पर सहयोग और सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...