Kanpur । कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मुख्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टोली के साथ आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की तथा संचालन क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी ने किया।बैठक में प्रकाश पाल ने कहा कि आगामी १२ अगस्त को क्षेत्र के सभी जिलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कम से कम एक प्रतिमा की सफाई स्वयं करें और उसी स्थल पर कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाएँ, ताकि समाज में स्वच्छता व राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश पहुंचे।इसके साथ ही उन्होंने तिरंगा यात्राओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी मंडलों से यात्राओं की विस्तृत रिपोर्ट १३ अगस्त तक क्षेत्रीय मुख्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि १३ अगस्त से “हर घर तिरंगा” लगाने का भव्य अभियान प्रारंभ किया जाए, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर पूरा क्षेत्र तिरंगे की गौरवमयी छटा से आच्छादित हो।
बैठक में तिरंगा अभियान के क्षेत्रीय सह संयोजक सुनील साहू, निर्वतमान जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, सुनील तिवारी, जय प्रकाश कुशवाहा, आलोक शुक्ला, अवधेश त्रिपाठी, पवन पांडे सहित क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टोली के सभी सदस्य उपस्थित रहे।प्रकाश पाल ने अंत में कहा कि यह अभियान सिर्फ सफाई का नहीं, बल्कि शहीदों के प्रति श्रद्धा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करने का एक अवसर है।