28वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप,17 पदक द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी ने जीते
Kanpur । 28वीं प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 25 से 27 जुलाई तक दिल्ली स्थित डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में हुई। इसमें कानपुर के द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 17 पदक अपने नाम किए। यह जानकारी अकादमी के कोच व सचिव अमरनिगम ने दी।उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत 10मी. एयर राइफल सीनियर पुरुष वर्ग में सूरज कुशवाहा ने रजत पदक जीता। तो व्यक्तिगत 10मी. पिस्टल पैरा सीनियर पुरुष में आर्यन यादव ने स्वर्ण
पदक अपने नाम किया।
10मी. सीनियर पिस्टल महिला टीम वर्ग में नंदिनी निगम, श्रेया दीक्षित व लावन्या अरोड़ा को स्वर्ण पदक मिला। 10मी. एयर पिस्टल युवा पुरुष टीम वर्ग में रोहन कुमार, उत्कर्ष वर्धन सिंह व ऋत्विक कटियार को स्वर्ण पदक मिला। 25मी.स्पोर्ट्स पिस्टल युवा पुरुष टीम वर्ग में रोहन कुमार, दर्श चौहान, उत्कर्षवर्धन सिंह को रजत पदक मिला। 10मी. सीनियर पिस्टल पुरुष टीम वर्ग में शुभम दीक्षित, अंजनेश प्रताप सिंह व शिवम शर्मा को कांस्य पदक मिला।
.22 की 25मी. स्टैंडर्ड पिस्टल पुरुष टीम वर्ग
में अमर निगम, शुभम दीक्षित व अविरल निगम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। कोच ने बताया कि प्री स्टेट में बेहतर प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों ने स्टेट स्तर की चैंपियशिप के लिए अपना नाम पक्का किया। जिसमें नवीन तावनीया, अराध्य वर्मा, अविरल वर्मा, मेधावी
सिंह, युवराज, आद्या गौड़, ओजस निगम, विनायक पाठक व शिवम शर्मा शामिल हैं।