Monday, December 1, 2025
HomeखेलKanpur : शहर के संजीव सिंह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बने...

Kanpur : शहर के संजीव सिंह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बने तकनीकी अधिकारी

Kanpur । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन 1 से 4 दिसंबर तक जयपुर में हो रहा है। इसमें एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कानपुर के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी संजीव कुमार सिंह को तकनीकी अधिकारी नामित किया है। भवानीनगर कानपुर निवासी संजीव कुमार सिंह भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर में सहायक सचिव (मानव संसाधन विकास) के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने वर्ष 2025 में वर्ल्ड एथलेटिक्स की ब्रॉन्ज लेवल परीक्षा उत्तीर्ण कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी तकनीकी दक्षता को प्रमाणित किया है। संजीव कुमार सिंह इससे पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 (नई दिल्ली) और साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन सीनियर चैंपियनशिप 24–26 अक्टूबर 2025 रांची में भी सफलतापूर्वक यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एनके पांडे, उपाध्यक्ष विजय कुमार देवगन, सचिव डॉ. नरेश चौधरी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव दिनेश भदौरिया, रंजीत सिंह चौहान, जीके गुप्ता, सौम्या अवस्थी, रमेश मिश्रा, राकेश ‘फ्यूचर’ मिश्रा, कानपुर देहात अध्यक्ष राजेश सिंह समेत कई सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी हैं।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...