Tuesday, November 18, 2025
HomeखेलKanpur : शहर के पैरा शूटर्स ने दिखाया अचूक निशाना, तीन खिलाड़ियों...

Kanpur : शहर के पैरा शूटर्स ने दिखाया अचूक निशाना, तीन खिलाड़ियों ने जीते पाँच पदक

Kanpur । शहर के पैरा शूटर्स अचूक निशाना लगाकर पदक हासिल कर रहे हैं। पैरा व ओपन वर्ग की शूटिंग प्रतियोगिताओं में पैरा शूटर्स दीपक ने तीन और अपूर्वा कटियार व अमरेश कुमार ने एक-एक पदक हासिल कर अन्य प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बर्रा आठ स्थित विजन एंड रिफ्लेशन हाई परफार्मेंस शूटिंग अकादमी के सचिव मयंक खड़े ने बताया कि 11 नवंबर से मध्य प्रदेश शूटिंग में खेली जा रही ओपन इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में पैरा रायफल शूटर्स दीपक कुमार कनौजिया ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में स्वर्ण पदक, 10 मीटर एयर रायफल प्रोन मिक्स वर्ग में रजत व 50 मीटर राइफल प्रोन मिक्स वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

तीन पदक हासिल कर दीपक ने 11 से 31 दिसंबर तक होने वाली 68 नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।इसी प्रकार 13 से 17 नवंबर तक उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के त्रिशूल शूटिंग रेंज में हुई छठवीं जोनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में पैरा खिलाड़ी अपूर्वा कटियार ने 10 मीटर एयर रायफल स्टैंडिंग वूमेन वर्ग में रजत पदक जीता।

अपूर्वा ने पदक हासिल कर पांच से 10 सितंबर तक होने वाली छठवीं नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिपका टिकट हासिल किया। वहीं, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी रहे अमरेश मिश्र ने छठवीं जोनल शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ी शहर के पैरा शूटर्स व कोच मो. उमर की देखरेख में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...