Kanpur । पूर्व क्रिकेटर विकास यादव अब इंडोनेशिया क्रिकेट को संवारने में जुटे हैं। वे इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के सदस्य इंडोनेशिया क्रिकेट एसोसिएशन की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम को फिटनेस और स्किल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इंडोनेशिया क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें मुख्य कोच के रूप में आमंत्रित किया गया था।
कृष्णापुरम निवासी एचबीटीयू में स्पोर्ट्स अफसर डा. विकास यादव लंबे समय तक बीसीसीआइ की घरेलू शृंखला से जुड़े रहे। क्रिकेट से जुड़ाव के चलते विकास यादव ने दूसरी पारी बतौर कोच शुरू की और 13 वर्ष तक उप्र की जूनियर क्रिकेट टीम को प्रशिक्षण दिया। इसी बीच उन्होंने एनआइएस और बीसीसीआइ की लेवल वन और टू कोचिंग ग्रेड में शामिल हैं।
विकास यादव चाइनामैन कुलदीप यादव के कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत और प्रदेश सरकार से अनुमति प्राप्त करने के बाद इंडोनेशिया क्रिकेट बोर्ड के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़ा हूं। वहां पर क्रिकेट को संवारने के लिए पहले चरण में 15 दिन हाई परफार्मेंस कैंप लगाया है।