Kanpur । इंसान के अंदर अगर कुछ करने का जज़्बा हो तो वह चुनौतियों से जूझते हुए भी कामयाबी की मंज़िल हासिल कर ही लेता है। अपनी मेहनत और लगन से अलग पहचान बनाने वालों की फेहरिस्त में एक और नाम शिक्षक रेनू वर्मा का भी जुड़ चुका है।बेशिक शिक्षा विभाग के कल्याणपुर ब्लाक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरपुर कछार में कार्यरत नवाचारी शिक्षक रेनू वर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है।
यह राष्ट्रीय कार्यक्रम नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा,पर्यावरण तथा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेनू वर्मा को आईएएस व नेशनल चीफ कमिश्नर बीएसजी केके खंडेलवाल सहित अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में 18 राज्यों के 50 उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में उप-शिक्षा निदेशक एन.सी.आर टी आर डी बाजपेई, सूर्य क्रान्ति ग्रुप के संस्थापक कृष्ण कुमार शर्मा उपस्थित रहे। बताते चले शिक्षिका रेनू वर्मा इससे पहले भी बेसिक शिक्षा विभाग में अपने नवाचारों के लिए सम्मानित की जा चुकी है। बेसिक शिक्षा और कल्याणपुर ब्लॉक का नाम रोशन करने के लिए शिक्षिका रेनू वर्मा को बीएसए सुरजीत कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने बधाई दी है।