Kanpur । टेबल टेनिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर चैंपियनशिप 26 फरवरी से 1 मार्च तक गुजरात के वडोदरा में होगी। इसमें शहर संजय टंडन को निर्णायक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टंडन अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस अंपायर होने के साथ ही कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव भी हैं।
इससे पहले भी वह कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं। इस उपलिब्ध पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक, गीता टंडन कपूर, आशीष कपूर, आशुतोष सत्यम झा, अरुण दुबे, सुनील सिंह, अविनाश यादव, अनिल वर्मा, अभिसारिका यादव, सुनील पाल ने उन्हें बधाई दी है।