Kanpur ।लखनऊ स्थित राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में चल रही 7वीं ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दूसरे दिन भी कानपुर के खिलाड़ी छाए रहे। शुक्रवार को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की चैंपियनशिप में कानपुर के खिलाड़ियों ने 36 पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्रेशर क्योरुगी वर्ग में मानसी श्रीवास्तव, कृषिका कुशवाहा, अनन्य कटियार, संभावी सिंह, अर्चना चौधरी, आदिज्य, अमोद्य त्रिपाठी, लोकेश, देवांश, तेजस्विनी मिश्रा, उत्कर्ष कुमार, इशित द्विवेदी, अंकुर शर्मा, पुरंजय अवस्थी ने स्वर्ण पदक जीता। तो, मानसी, समित शर्मा, निया मिश्रा, इशिता गुप्ता, सौम्य मौर्या, आर्य तिवारी, एकता, वत्सल मौर्य, जय आदित्य, अरनव प्रताप सिंह ने रजत पदक जीते। वहीं, सानिया नाज, आशना मिश्रा, नंदनी वर्मा, विद्या गुप्त, अर्पिता सिंह, प्रियांशी, आकांक्षा यादव, दिव्यानी तिवारी, अमाया, आदिशा विश्वकर्मा, अद्विका राणा, आद्विक विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीते।
पदक विजेता खिलाड़ियों को कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, अविनाश चंद द्विवेदी, बलराम यादव, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सहसचिव प्रयाग सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी।