Kanpur । रुद्रपुर (देवरिया) में 5 अक्तूबर को राज्य स्तरीय अंडर-10 और अंडर-13 तीरंदाजी प्रतियोगिता हुई। इसमें जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक जीते।अर्मापुर स्थित एसएएफ आर्चरी अकादमी के खिलाड़ियों ने अंडर-10 रिकर्व राउंड में पैरा वर्ग में पंकज ने शानदार प्रदर्शन किया।
वहीं, अंडर-13 इंडियन राउंड (बालक वर्ग) में समीर कुमार, अभिनव नंदा, अयनांश सिंह और तेजस बाजपेई ने कांस्य पदक हासिल किए।बालिका वर्ग में आरवी बाजपेई, अध्या यादव और अदिति यादव ने रजत पदक जीतकर अकादमी और जिले का गौरव बढ़ाया। यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के सचिव अभिषेक ने दी।
संघ के पदाधिकारियों छविलाल यादव, अक्षत जायसवाल, अनूप अग्निहोत्री, सुमित सिंह, विक्रम जायसवाल, संजय सिंह, अजय प्रताप सिंह, दिनेश यादव और वैभव शाहू आदि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।