Kanpur। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइन और बिशप बेस्ट स्कॉट स्कूल सिविल लाइन के संयुक्त तत्वाधान में सीआईएसई नार्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट 11 से 12 जुलाई तक होगा। इसको लेकर एक बैठक सिविल लाइंस स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरुप पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें दोनों प्रिंसिपल निर्मला जोसफ और नैंसी ने बताया कि यह टूर्नामेंट लखनपुर स्थित रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।
इसमें 14 विद्यालयों के 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन रीजनल बैडमिंटन टीम के लिए किया जाएगा। बैठक में सौरभ श्रीवास्तव, अमित राजपूत, विजय त्रिपाठी, रवि प्रताप आनंद, आकाश कुमार, ऋषिकेश, सत्येंद्र सिंह व अन्य स्कूलों के खेल शिक्षक मौजूद रहे।