Tuesday, April 22, 2025
HomeखेलKanpur : टीएसएच में बच्चों ने भरी नई उड़ान,पहले दिन की उमंगें...

Kanpur : टीएसएच में बच्चों ने भरी नई उड़ान,पहले दिन की उमंगें देख हुए गदगद

Kanpur । आर्य नगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच)’ में 22 अप्रैल को खेल प्रशिक्षण सत्र का पहला दिन बच्चों के उत्साह और मुस्कान से सराबोर रहा। चयनित बच्चों ने दोपहर 3 बजे के बाद अपने-अपने खेल कोचों से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की,जिसमें बायोमेट्रिक और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं भी शामिल थीं।

#kanpur

परिसर में कदम रखते ही बच्चों के चेहरों पर उत्सुकता और जोश देखने लायक था। खेल क्षेत्र, अत्याधुनिक सुविधाएं और विश्वस्तरीय कोचिंग व्यवस्था देख बच्चे अभिभूत हो उठे। कुछ बच्चों ने पहली बार इतने बड़े स्तर की खेल सुविधाएं देखीं, तो वहीं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रशिक्षण व्यवस्था से प्रभावित नजर आए।

 

 

प्रशिक्षकों ने भी बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया और खेल भावना के साथ प्रशिक्षण शुरू करने का उत्साह जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...