Kanpur। कल्याणपुर ब्लाक स्थित सचेंडी न्याय पंचायत के अंतर्गत संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में कबड्डी,खो-खो, दौड़,लंबी कूद,ऊँची कूद,रिले रेस और गोला फेंक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

खंड शिक्षा अधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं,जो बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करते हैं।विजेताओ को खंड शिक्षा अधिकारी और जिला अध्यक्ष ने मेडल पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया।
विजेता खिलाड़ियों रहे परिणाम -प्राथमिक स्तर पर 50 मी और 100मी.दौड़ में अमन बिनौर ने बाजी मारी।ऊंची कूद में रौनक और लंबी कूद प्रणीत विजेता बने।उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में100मी. दौड़ यशी और बालक वर्ग में ऋषभ जीते।200 मी. बालिका वर्ग में एकता और बालक वर्ग में अनुराग,400 मी.बालिका वर्ग में गौरी बालक वर्ग में नैतिक विजेता बने।
लंबी कूद में बालक वर्ग में हर्ष बालिका यशी ने बाजी मारी।गोला फेक में बालक आदित्य पलक विजेता बने।चक्का फेंक में बालक आदित्य ऊंची कूद में प्रिंस जीते।खो-खो में बालिका वर्ग में धरमागदपुर विजेता बना।इस अवसर पर संकुल प्रभारी जय सिंह चंदेल,जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,शालनी सिंह,स्वप्निल त्रिपाठी,सुष्मा श्रेष्ठ,अमित सिंह,प्रशांत मिश्रा,वीरेंद्र चोहान अभय सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


