Kanpur ।एन.एल.के. ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा एन.एल.के. पब्लिक स्कूल, आज़ाद नगर के सभागार में Show and tell कार्यक्रम “Exploring Animal Kingdom – The Animal Safari” का आयोजन किया गया। जिसमे पाँच विद्यालयों के 100 नन्हे-मुन्ने प्रतिभागियों ने विविध पशु-पक्षियों पर आकर्षक जानकारियाँ प्रस्तुत कीं।
बच्चों ने उनकी विशेषताओं का रोचक वर्णन किया और अपनी रचनात्मकता व आत्मविश्वास से दर्शकों का मन मोह लिया।निर्णायक मंडल में अल्का माली (उप-प्रधानाचार्या, सीलिंग हाउस स्कूल), नैन्सी भाटिया (फाउंडर – टीम नैंसी भाटिया पर्सनालिटी ग्रूमिंग क्लासेज) एवं नीलम श्रीधर (फाउंडर – रेनाइट्रे रेसिलिएंस रूम) शामिल रहीं
निर्णायकों ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण व उपयोगी सुझाव दिए।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में ज्ञानवर्धन, अभिव्यक्ति कौशल, रचनात्मकता एवं सार्वजनिक बोलने की क्षमता का विकास करना था।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों को सराहा।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह ,पल्लवी चन्द्रा, नेहा मेहरोत्रा एवं मोना सबरवाल, यशी दीक्षित एवं ज्योति पांडे, तथा स्कूल एडमिन आनंद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।