Kanpur । उपजिलाधिकारी संजीव कुमार दीक्षित ने अधिकारियों के पूरे लश्कर के साथ चौबेपुर विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मारियानी का औचक निरीक्षण किया।उपजिलाधिकारी ने यहां बच्चों से सवाल पूछ और सही जवाब देने पर बच्चों को टॉफी व चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया उपजिलाधिकारी ने वही कक्षा 5 के छात्र लखन से 19 का पहाड़ा पूछा जिसे बच्चे से धारा प्रवाह गति से सुनाया,गणित के विभिन्न प्रश्नों को भी पूछा जिन्हें बच्चों ने सहज ही हल कर दिया।
कक्षा 2 के बच्चे से अंग्रेजी में सवाल जाबाब किए जिसे बच्चे ने सहज रूप से बताया,एक बच्चे से संस्कृत में श्लोक सुनाने को कहा जो बच्चों ने बेधड़क सुनाया।वही बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता व विद्यालय की साफ-सफाई के साथ साज-सज्जा आदि देखकर ए काफी प्रसन्न हुए और प्रधानाध्यापक कुँवर प्रशांत सिंह और समस्त शिक्षकों की प्रशंसा की।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी संग स्कूल में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील खाया और विद्यालय के नव प्रवेश बच्चो को स्टेशनरी वितरित की।
उपजिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई ही आपको भविष्य का निर्माता बनायेगी, इसलिए पढाई करों आगे बढ़ों। इस ओशो पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा