Monday, October 27, 2025
HomeकानपुरKanpur : छठ पूजा:घाटों पर दिखा लोकआस्था के महापर्व का उत्साह

Kanpur : छठ पूजा:घाटों पर दिखा लोकआस्था के महापर्व का उत्साह

नहर घाटों पर गूंजे छठ मैया के गीत
व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
वेदियों को सजाकर किया छठ मैया का पूजन

Kanpur ।लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर उत्साह,उमंग और श्रद्धा के बीच गंगा और नहर घाटों पर आस्था का सैलाब दिखा।घरों में सुबह से हुई तैयारियों के बाद शाम को पूर्वांचल समाज से जुड़ा हर शख्स नहर और नदी घाटों की तरफ जाते हुये नजर आए।बांस की डलिया में छठ पूजन से जुड़ी सामग्री को सिर पर लाद कर जहां परिवार के पुरूष छठ पूजा में अपना सहयोग करते हुए नजर आए, वहीं सोलह श्रृंगार किए हुए महिलाएं नहर घाटों पर जाते हुए पूरी तरह से आस्थावान नजर आयीं।

#kanpur

पनकी, अरमापुर, दबौली, रतनलालनगर, गोविंदनगर, साकेतनगर, बर्रा, लाजपतनगर, कल्याणपुर समेत परमट, मैग्जीन घाट, गंगा बैराज, मैस्कर घाट पर छठ पूजा को लेकर आस्था का सैलाब नजर आया।

#kanpurआस्था और श्रद्धा की हिलोरें लेती भावनाओं के बीच बच्चे भी उत्साहित नजर आए।हालांकि, आज का मौसम बदला होने और आसमान पर बादल छाए होने की वजह से सूर्यदेव ने तो अपने दर्शन नहीं दिए लेकिन जैसे जैसे शाम गहराने लगे।

#kanpur

वैसे ही छठ पूजा से जुड़े घाट रोशनी से नहा गए और महिलाओं ने परंपरागत रीति रिवाजों के अनुसार छठ मैया का पूजन करने के साथ ही सूर्यदेव को अर्ध देकर पति​ और पुत्र की दीर्घायु की कामना की।

#kanpurइस दौरान परंपरागत तरीके से नाक से लेकर मस्तक तक उनके सिंदूर भी लगाया गया, छठ पूजन स्थलों पर छठ मैया से जुड़े हुए लोकगीतों के बीच आतिशबाजी का भी नजारा देखने को मिला।कल सुबह उगते हुए सूर्यदेव को अर्ध देकर व्रती महिलाये व्रत तोड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...