Kanpur: चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर-19 चंद्रा प्रीमियर लीग (CPL-2) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 जनवरी से बीपीएमजी इंटर कालेज मैदान में होगी।
टूर्नामेंट के कमिश्नर नीरज वर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के ट्रायल के पश्चात 120 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। जिसमें 15-15 खिलाड़ियों की आठ टीमें बनायी जायेंगी। यह टीमें सीएम गोरखपुर, बी पी एमजी अयोध्या, चंद्रl वॉरियर्स कानपुर, लखनऊ स्पार्क, साइ शिव काशी ,धनेश्वरी देवरिया,जेएमडी नोएडा,के न्यूज़ मेरठ बनाई गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सीएम गोरखपुर और साइ शिव काशी के बीच 23 जनवरी को सुबह दस बजे से खेला जाएगा।