Kanpur । मैंगलोर में 12 से 16 जनवरी तक अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हो रही है। इसमें छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की छात्रा चंचल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3000मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में रजत पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
चंचल ने यह दौड़ 10 मिनट 33 सेकेंड में पूरी कर विश्वविद्यालय के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह पहली बार है जब कानपुर विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त हुआ है।
छात्रा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बधाई देते हुए उसके प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर पांडेय, सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. सौरभ तिवारी, डॉ. आशीष कुमार कटियार, एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित ने भी चंचल को शुभकामनाएं दीं।


