Kanpur । 25वीं अंतरजनपदीय जोनल पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को रिजर्व
पुलिस लाइन स्थित मैदान पर खेला गया। इसमें कानपुर नगर ने कानपुर देहात को 6 विकेट से हराकर चल
वैजयंती ट्रॉफी पर कब्जा किया।फाइनल मैच में कानपुर देहात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए।
कानपुर नगर की टीम से गेंदबाजी में चैतन्य ने पांच विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर नगर की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 128 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में चैतन्य गहलोत ने 57 रन की अर्द्धशतकीय पारी अपने नाम की। श्रेष्ठ खेल के लिए चैतन्य गहलोत को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब चैतन्य गहलोत कानपुर नगर, श्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अरुणेंद्र कुमार
कानपुर नगर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब चैतन्य गहलोत कानपुर नगर को ही दिया गया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर वीके सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त लाइन आनंद कुमार ओझा, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम सुभाष चंद्र मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय चंद्र
प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


