Kanpur । रोहतक के एमडीयू विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला टी-20 चैंपियनशिप में हो रही है। इसमें छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएमयू एस्थल बोहर हरियाणा को 215 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर यूनिवर्सिटी की टीम ने माही राजपूत और दीक्षा की नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
माही राजपूत ने नाबाद 100 रन, जबकि दीक्षा ने भी नाबाद 100 रन की दमदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम कानपुर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने मात्र 30 रन पर ढेर हो गई।
सिम्मी थापा ने चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं, वर्षा ने तीन ओवर में छह रन देकर तीन विकेट और आयुषी ने चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कोच डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि कानपुर यूनिवर्सिटी की टीम का अगला मुकाबला आगरा यूनिवर्सिटी से


