Kanpur ।जाजमऊ थानाक्षेत्र में 4 सितंबर बारह रवि अव्वल ईद मिलादुन्न नबी के दिन कुछ लोगों पर पोखरपुर निवासी ने मारपीट व पथराव करने का आरोप लगाया था पुलिस ने घटना की जांच के बाद आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है पोखरपुर निवासी शाबीर अंसारी के मुताबिक बीते दिनों देर रात्रि पोखरपुर मैदान में धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था तभी एक व्यक्ति के साथ मुहल्ले के कुछ लोग मारपीट कर रहे थे।
बीच बचाव में आए बुजुर्ग के साथ भी झगड़ने लगे और लोगो के मना करने पर पथराव करने लगे जिसमें कई लोग घायल हो गए कार में तोड़ फोड़ हुआ मौके पर पहुंची जाजमऊ थाने की पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
बुजुर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया करन, मुन्ना, संजय, बांके व 10 अज्ञात लोग अचानक आए आरोपी गाली गलौज करने के बाद ईट पत्थर चलाने लगे। जिसमें शाहिद,उनके भाई मो.शारिक, बेटे अनस घायल हो गए।
विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकल थे जिस पर इस घटना के सम्बन्ध में जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।