टेनरी मालिक व मैनेजर को पुलिस ने भेजा जेल,पुलिस जांच में 3 बच्चों के शोषण की बात आई सामने
Kanpur। कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोर ने टेनरी मालिक असलम नेता और उसके मैनेजर विक्की उर्फ सरफराज पर यौन उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार की रात मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और गुरुवार को जेल भेज दिया।
पीड़ित किशोर की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि पिछले एक महीने से उनके 14 वर्षीय बेटे की गलत काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने और फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। किशोर का यह भी आरोप है कि उसे पैसों का लालच दिया गया और कोई नशीला पदार्थ भी खिलाया जाता था।
शिकायत के अनुसार मैनेजर विक्की उर्फ सरफराज अन्य चार से पांच लड़कों को भी असलम नेता के पास लाता था, जिनका कथित तौर पर यौन शोषण किया जाता था। किशोर ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले जब उसने आरोपियों के पास जाना बंद कर दिया, तो विक्की ने उसे पकड़कर बेल्ट से पीटा, उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और इस घटना का अश्लील वीडियो भी बनाया।
विक्की पर ऐसे वीडियो बनाकर बेचने का भी आरोप है।
इस मामले में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। क्षेत्र के निवासी रहमतुल्लाह ने बताया कि उन्होंने 14 वर्षीय किशोर को गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने से बचाया था, किशोर इन्हीं आरोपियों के उत्पीड़न से परेशान था।
रहमतुल्लाह के अनुसार, जब उन्होंने और उनके साथियों ने इस मामले को लेकर असलम और सरफराज से बात करने की कोशिश की, तो उन्हें भी फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई।
आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर रहमतुल्लाह और उनके साथियों के खिलाफ वसूली और परेशान करने की झूठी शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि, रहमतुल्लाह ने पुलिस के सामने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह केवल किशोर के शोषण का विरोध कर रहे थे।
उन्होंने दावा किया है कि उनके पास असलम नेता के खिलाफ सबूत के तौर पर अश्लील वीडियो भी मौजूद हैं।
वही एसीपी कैंट आकांक्षा पाण्डेय ने बताया कि किशोर की माँ की तहरीर के आधार पर टेनरी मालिक असलम नेता व इसके मैनेजर विक्की उर्फ सरफराज के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।पुलिस पूँछतांछ में आरोपियों ने 3 बच्चो से शोषण की बात कबूल किया है।